एटा, सितम्बर 8 -- मेडिकल कालेज में कराई गई जांच में पांच मलेरिया और दो डेंगू पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। सोमवार को 2 बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 2965 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में पांच मलेरिया पॉजिटिव में नगला ढीपा निवासी 26 वर्षीय संगीता, नगला धनी निवासी 16 वर्षीय विनीता, गढिया सुहागपुर निवासी 16 वर्षीय लक्ष्मी, रजकोट निवासी 16 वर्षीय मोहिनी, नगला भजुआ निवासी 30 वर्षीय रेनू मलेरिया पॉजिटिव निकली हैं। इसके अलावा हरचंदपुर निवासी 16 वर्षीय आकाश और 55 वर्षीय दिनेश चंद्र शामिल हैं। सोमवार को पॉजिटिव निकले इन रोगियों को संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनका कहना है कि उनको सात-आठ दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने गांव में ही उपचार लि...