रुद्रपुर, जून 25 -- रुद्रपुर। ऊर्जा निगम ने प्रति विहार और फाजलपुर महरौला में पांच घर में बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने पांचों मकान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी अंशुल मदान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 20 जून को उन्होंने ऊर्जा निगम टीम के साथ क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान प्रीत विहार निवासी संजय कुमार श्रीवास्तव, रावेल सिंह, बलजीत कौर, फाजलपुर महरौला निवासी शैफाली अग्रवाल और बलजीत कौर के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने मौके से चोरी के लिए प्रयुक्त केबल और अन्य सामान बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...