सिमडेगा, मई 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागों के डीडीओ एवं सहायक शामिल हुए। ईडीएम चन्द्रशेखर ने उपस्थित लोगों को योजना के महत्व और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में टाटा एआईजी बीमा कंपनी से आए तकनीकी टीम ने पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज़ अपलोडिंग तथा व्ययन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही योजना से जुड़ी तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सरकारी कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा 5 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाना है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...