शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। पांच मई को आंधी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने 5 मई को भारी बारिश की संभावना जताई है। उम्मीद जताई है कि 5 मई को 10 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। इस वजह से 5 मई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। हालांकि अगले ही 6 मई को तापमान में 6 डिग्री का उछाल आने का संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की गति तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। बारिश भी हो सकती है। उसका असर मध्यांचल में 5 मई तक दिख सकता है। संभावना जताई गई है कि बरेली मंडल में आंधी बारिश का असर पांच मई को अधिक हो सकता है। बताया गया कि 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी आ सकती है, इस दौरान कर...