कानपुर, अप्रैल 12 -- कानपुर नगर जिले के पौराणिक और धार्मिक महत्व के स्थलों का कायाकल्प कराने के लिए शासन ने पर्यटन विभाग को ढाई करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृत किया है। पर्यटन विभाग यहां पर श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने और पर्यटकों को आकर्षित कराने के लिए सुविधाएं विकसित कराएगा। यहां उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड काम कराएगा। शासन ने कानपुर के विधायकों के प्रस्ताव पर परियोजनाओं के लिए बजट स्वीकृत किया है। सरसौल के बॉबी गांव में दुर्गा मंदिर में 109.32 लाख रुपये से पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। कल्याणपुर के प्राचीन सोमनाथ मंदिर में 51.16 लाख रुपये से साइनेज का काम कराया जाएगा। मसवानपुर में आदि शिव मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर के में 40.60 लाख रुपये से पर्यटन विकास का काम कराया जाएगा। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले राधा...