वाराणसी, फरवरी 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। तीन दिवसीय बनारस लिट्फेस्ट इस बार कुछ अनूठे कीर्तिमान रचेगा। एक आयोजन स्थल पर बनने वाले पांच मंचों के माध्यम से करीब एक लाख लोगों की सहभागिता होगी। तीन दिनों में पांच सौ करोड़ का टर्नओवर भी होगा। किसी भी विशुद्ध साहित्यक और गैरराजनीतिक आयोजन के लिए यह किसी मील के पत्थर जैसा है। यह जानकारी भारत नवनिर्माण समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बनारस क्लब में आयोजित संगोष्ठी सह पत्रकारवार्ता में दी। आयोजकों ने बताया कि ताज होटल में सात से नौ मार्च तक होने वाले आयोजन में विदेशों से तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि आएंगे। यहां पांच मंचों पर एक साथ कार्यक्रम होंगे। इन मंचों को ज्ञान गंगा, सुर प्रवाह, इंस्पिरेशनल कॉर्नर, सारस्वत मंच और विजडम पैवेलियन नाम दिया गया है। इसके अतिरिक्त बनारस के खानपान पर आधारित गैलर...