रुद्रपुर, मार्च 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वर्ष 2017 में जसपुर क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के पांच सगे भाइयों समेत सात अभियुक्तों को विशेष सत्र न्यायाधीश (उच्चतर न्यायिक सेवा) सिकंद कुमार त्यागी की अदालत ने दोषी करार देकर 3 वर्ष का सश्रम कारावास और जीन हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई है। विशेषज्ञ लोक अभियोजन राहुल गौतम ने बताया रायपुर जसपुर निवासी रमेश सिंह ने कोतवाली जसपुर में केस दर्ज कराया था। आरोप था कि 28 अक्तूबर शाम साढ़े सात बजे उनके गांव का मुकेश पुत्र खेमराज, रायपुर निवासी मुमत्याज पुत्र छोटे की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने और फ्लेक्सी कराने गया था। इस बीच मुकेश ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल मुमत्याज के सिर पर मार दी थी। इसके बाद मुमत्याज, अपने भाइयों रियासत, इस्तयाक, अशफाक, मुख्तयार और इनका पिता छोटे अपने पड़ोसी हसीबू पु...