बदायूं, जनवरी 2 -- मुजरिया, संवाददाता। पिकअप और कार से बाइक सवार चाचा भतीजे को कुचलने में पुलिस ने पांच भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने थाने का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के घरवालों का आरोप है कि आरोपियों के एक रिश्तेदार की सड़क हादसे में मौत की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वीरेंद्र के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। जबकि चाचा का इलाज चल रहा है। गांव इस्माइलपुर मेमड़ी के रहने वाले वीरेंद्र (33) पुत्र शिवराज सिंह यादव अपने चाचा राजेंद्र (56) पुत्र चोखेलाल के साथ बुधवार को मुजरिया दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। परिवार के लोगों का आरोप है कि जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पुरानी रंजिश में राजेंद्र की बाइक में टक्क...