बदायूं, जून 29 -- बदायूं, संवाददाता। राज्यकर विभाग द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने पांच बड़े करदाताओं को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केंद्र राज्यमंत्री बीएल वर्मा द्वारा जनपद की राजस्व प्राप्ति के लिए व्यापारियों का मनोबल बढ़ाया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में व्यापारियों का अहम योगदान रहता है और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। भामाशाह पुरस्कार यदु शुगर मिल, आहूजा ऑटो सेल्स, शिव एरोमेटिक, दूल्हे खान एंड संस, सुपर बीडी सरकार को मिला। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सहायक आयुक्त दिव्य प्रकाश सिसोदिया द्वारा दानवीर भामाशाह के जी...