प्रयागराज, फरवरी 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। फाइलेरिया (हाथी पांव) उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस बार यह अभियान जिले के पांच ब्लॉकों हंडिया, कौड़िहार, कोरांव, प्रतापपुर और सैदाबाद में चलेगा। पिछले साल के नाइट ब्लड सर्वे में इन पांच ब्लॉकों में माइक्रो फाइलेरिया दर एक से अधिक पाई गई। जबकि अन्य जगह एक से कम आया है। जनपद में 1781 फाइलेरिया रोगी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके तिवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि अभियान के तहत 15 लाख 12 हजार पांच लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 1212 टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर डीईसी और एल्बेंडाजोल दवाओं का सेवन कराएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...