लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- यू-डायस प्लस पर बच्चों का डाटा अपडेट करने में हीलाहवाली करने वाले पांच ब्लॉकों के ब्लाक कोआर्डिनेटर व कम्प्यूटर आपरेटर का मानदेय बीएसए ने रोक दिया है। जून महीने से यह पोर्टल फीडिंग के लिए एक्टिव कर दिया गया था। सितम्बर महीना चल रहा है। इसके बाद भी स्कूल व बच्चों की प्रोफाइल अपडेट नहीं की गई है। सभी बीईओ को नोटिस जारी कर पोर्टल पर डाटा इंट्री 16 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूरी करने का निर्देश दिया है। यू-डायस प्लस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल व छात्र प्रोफाइल अपडेट करना था। इसके लिए जून महीने में पोर्टल खोल दिया गया था। जुलाई व अगस्त में कई बार बीएसए ने बीईओ को पत्र लिखकर यू-डायस प्लस पर डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके बाद भी अब तक डाटा अपडेट नहीं किया गया है। इस हीलाहवाली पर बीएसए ने पांच उन ...