मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के बोरवारा से सोमवार को पांच बोतल विदेशी शराब के साथ आर्मी के जवान करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। एसआई नरेश पासवान के बयान पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसआई ने बताया कि सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। पुलिस की गाड़ी देखकर वह भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। घर की तलाशी के दौरान पांच बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...