अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया,निज संवाददाता नगर थाना पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग जगह से पांच बोतल शराब व 17 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ओम नगर में किराए के मकान में रह रही अनीता देवी नामक एक महिला शराब खरीद बिक्री का काम करती है। सूचना के बाद पुलिस ओम नगर पहुंची। पुलिस गाड़ी देखकर उक्त महिला अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकली। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो अलग-अलग ब्रांडों के पांच बोतल विदेशी शराब व दो पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने शहर के पचकौड़ी चौक पर 15 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ हेमंत कुमार गुप्ता उर्फ रवि कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। ...