बेगुसराय, नवम्बर 2 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय किलकारी बाल केन्द्र के पांच बॉल बैंडमिंटन खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेलरत्न अवार्ड मिला है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त बैनर तले आयोजित बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह के तहत खिलाड़ियों को पटना के पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को दिये गये हैं। खिलाड़ियों को खेल सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र के अलावे दो लाख पांच हजार रुपये की नकद राशि भी बतौर पुरस्कार के रूप में दी गई है। बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ से सचिव विकास कुमार ने बताया कि हरियाणा में आयोजित 43 वीं सबजूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन में बिहार टीम को कांस्य पदक मिलने, महाराष्ट्र में आयोजित 70 वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में राज्य की महिला टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बिहार सब जूनियर टीम ...