बाराबंकी, दिसम्बर 8 -- रामसनेहीघाट। एसआईआर अभियान के तहत धीमी चल रही मैपिंग प्रक्रिया को गति देने के लिए डीएम के निर्देश पर ईओ नगर पंचायत संतोष कुमार चौधरी को पांच लो-परफॉर्मिंग बूथों का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनमें बूथ संख्या 309 बनी, 315 धरौली, 321 दिलौना, 417 इब्राहीमाबाद और 418 जयचंदपुर शामिल हैं। ईओ ने सभी बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया और मैपिंग कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। सर्वाधिक 567 फॉर्म की पेंडेंसी जयचंदपुर के बीएलओ हरिओम के पास है, जबकि बन्नी के बीएलओ अरुण कुमार के पास 480, इब्राहीमाबाद के रंजीत के पास 414, धरौली के अश्विनी के पास 186 और दिलौना की कुंती देवी के पास 158 फॉर्म लंबित हैं। धरौली बूथ पर बीएलओ की मदद के लिए लगाए गए टैक्स कलेक्टर राम लवकुश ने 75 से अधिक फॉर्म की मैपिंग कर सहयोग...