मऊ, फरवरी 1 -- दोहरीघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को डब्लूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर मनोज गोस्वामी ने डा.प्रवीण कुमार सहित अन्य चिकित्सकों को पांच बीमारियों से संबिधित बुकलेट दी। साथ ही अपील किया कि लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक करें। मनोज गोस्वामी ने बताया कि इस बुकलेट में पोलियो, खसरा, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनस इन पांच बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई है। यह बुकलेट सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लाभकारी है। इसके माध्यम से लोगों बीमारियों के बारे में जागरूकता लाने में सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...