सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान का रविवार को जनपद भर में शुभारंभ किया गया। माह भर के अभियान में 11 विभागों के समन्वय से बीमारियों को दूर करने का प्रयास शुरू किया गया है। इस बार के अभियान में कागजी कार्रवाई को बेहतर करने के लिए सेवाओं के ऑनलाइन पर जोर दिया गया है। अब मरीजों की जानकारी कागज पर दर्ज करने की बजाए सीधे स्पॉट से पांच बीमारियों की सूचना ऑनलाइन तौर पर दर्ज की जाएगी। इससे झट इलाज मिल सकेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.दशरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर माह भर के अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुंचकर अभियान की जरूरत से सभी को परिचित कराएं। मरीजों के बारे में जानकारी लें और इलाज के प्रबंध में सहयोग करें। ...