संभल, जनवरी 13 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा झझरान में स्थित तालाब की भूमि को लेकर प्रशासन ने ठोस पहल की है। तालाब की करीब पांच बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को भूमि की पैमाईश कराने का निर्णय लिया है। इस कार्रवाई से सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पैमाइश को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सोमवार शाम थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि ता...