हाथरस, मई 29 -- दोनों बेटियों सहित दंपति को मारने की थी साजिश हमले में दोनों बच्चियों की मौत के बाद दंपति हुए थे घायल महज पांच बीघा जमीन को लेकर सगे भतीजे से अपने पूरे परिवार को खत्म कराने की साजिश सऊदी अरब में बैठकर रची थी। शिक्षक का भतीजा अपने चाचा की जमीन हड़पना चाहता था। जिसके चलते उसने सुपारी देकर पूरे परिवार को खत्म कराने की प्लानिंग रची। हमले में जहां शिक्षक दंपति बुरी तरह घायल हो गए थे। तो वहीं हमलावरों ने उनकी दोनों मासूम बेटियों को चाकूओं से गोंदकर मौत के घाट उतार दिया था। 22-23 जनवरी की रात को आर्शीवाद कालोनी में रहने वाले शिक्षक छोटे लाल गौतम के परिवार पर उसके ही रिश्ते के भतीजे ने जानलेवा हमला कराया था। हमले में शिक्षक दंपति बुरी तरह घायल हो गए थे। तो वहीं उनकी दोनों मासूम बेटियों की हत्या कर दी थी। बताते चले कि पूरे हमले की ...