भभुआ, जुलाई 7 -- एक बीएलओ पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा, अनुमंडल प्रशासन ने चेताया मतदाता पुनरीक्षण में शिथिलता बरतने वाले अफसरों एवं कर्मियों पर हुई कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को ले जिले में शुरू किए गए मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी करनेवाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की। कार्य में शिथिलता बरतनेवाले पांच बीएलओ के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है, जबकि चार बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है और एक सुपरवाइजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी को अनुशंसित पत्र लिखा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे शिक्षक दी...