शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। परिषदीय स्कूलों की प्रतिभा राज्य स्तर पर लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस साल जुलाई में स्वच्छ व हरित विद्यालय रेटिंग की शुरुआत की गई है। इसमें जिले के सभी विद्यालयों का पांच बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा। इसके आधार पर विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आवश्यक तैयारी करते हुए स्वमूल्यांकन के आधार पर नामांकन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले के विद्यालयों में जल संचयन, उपलब्धता, पहुंच व गुणवत्ता, शौचालय की क्रियाशीलता, दिव्यांग अनुकूल संरचना, हाथ धुलने की व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, स्वच्छता, परिसंपत्तियों के जनजागरूकता अभियान, ईको रखरखाव, क्लब, हरित पहल आदि पर मूल्यांकन किया जाएग...