सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर स्थापित आईटीएमएस द्वारा यातायात के नियमों का 3 बार से अधिक उल्लघंन पर वाहनों के लाईसेंस निलंबन तथा 5 बार से अधिक उल्लघंन करने वाले वाहनों के लाईसेंस निरस्त किए जाएंगे। इसके लिए यातायात विभाग एवं सहारनपुर स्मार्ट सिटी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों के चौराहों पर 50 मीटर तक की परिधि में कोई भी वाहन खडे न हो। पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी द्वारा चौराहों पर स्थापित पीए सिस्टम के माध्यम से आनउसमेंट कराया जाए। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि जनपद में ऐसे व्यक्ति जो गोल्डन ऑवर में सड़क दुर्घटना में घायल को मदद प्रदान करते हैं उनका प्रोत्साहन किया जाए। उन्ह...