हाथरस, जुलाई 16 -- यातायात नियमों का उल्लधन चालकों को पड़ा महंगा हाथरस एआरटीओ लापरवाही के चलते पूर्व में कई लाइसेंस किए गए निलंबित हाथरस। यदि वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन किया जाता है। बार बार गलती दोहराई जाती है तो ऐसी स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की कार्यवाही हो रही है।वहीं सबसे खास बात यह है कि पांच से इससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बीमा क्लेम भी नहीं मिलेगा। हाथरस एआरटीओ कार्यालय की ओर से अब तक कई लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इनके वाहन स्वामियों के द्वारा अन्य जिलों में यातायात के नियम तोड़े हैं। वाहन चलाने या चलवाने पर यदि कोई हादसा हुआ तो कोई क्लेम नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बार बार रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग समेत अन्य नियमों को उल्लघन पर कार्रवाई करने का नि...