भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर। आपदा प्रबंधन शाखा के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने गुरुवार को पांचों बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन शिविरों में बुनियादी सुविधाएं बहाल कराई। उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में जेनरेटर से बिजली दी गई है। पीएचईडी द्वारा शौचालय और टोटी लगाने की तैयारी की जा रही है। सबमर्सिबल में टेप लगाया गया है। यहां शुक्रवार से पशु रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा। नगर निगम द्वारा फॉगिंग कराई गई है। शुक्रवार से नियमित सफाई और ब्लीचिंग एवं चूने का छिड़काव किया जाएगा। इसके बाद यहां कम्युनिटी रसोई का काम शुरू कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...