उन्नाव, दिसम्बर 11 -- अचलगंज, संवाददाता। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पूछताछ में उसने पांच बाइक चोरी करने की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अचलगंज पुलिस ने उन्नाव फ्लाईओवर कोरारी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर उसकी जांच की। जांच में बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने विभिन्न जनपदों से पांच बाइक चोरी की हैं। पुलिस ने इस मामले में पुरवा कोतवाली के बेवल निवासी अनुज यादव और नीरज यादव तथा बिहार थाना क्षेत्र के खिझौली निवासी सत्यम को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो स्पलेंडर, एक अपाचे और एक पल्सर बरामद की गई। एसओ बृजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों का गि...