संतकबीरनगर, जून 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मेंहदावल पुलिस ने बुधवार को सोनबरसा मोड़ के पास से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चेारी की 19 अदद साड़ी और 9900 रुपये नकदी बरामद किया। पूछताछ में पुलिस ने लूट और चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश किया। पूछताछ में बदमाशों ने घटना में शामिल अपने चार अन्य साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। एएसपी सुशील कुमार सिंह और सीओ मेंहदावल सर्व दवन सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एसआई ददन राय, एसआई रामाश्रय प्रसाद, हेड कांस्टेबल मोतीलाल यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार रावत, कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मिन्टू गुप्ता, कांस्टेबल अभिनन्दन गौड़, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव ने सोरबरसा मोड के पास से घेराबंदी करके पांच बदमाशों को पकड़ा। पूछता...