लखनऊ, मई 14 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में लूट की वारदात करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने करीब छह से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमारर सिंह ने बताया कि बंथरा कुरौनी निवासी विमल गैंग का सरगना है। गिरोह में कुरौनी निवासी मोनू, विशाल उर्फ रौनी, सुदेश और बिजनौर निवासी दीपक उर्फ रंजीत यादव भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि लूट और चोरी की छह घटनाओं को इस गिरोह ने अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...