समस्तीपुर, जून 27 -- खानपुर। खानपुर थाना क्षेत्र में भोरेजय राम पंचायत स्थित शाहपुर गांव में गुरुवार शाम ग्रामीणों ने पांच बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा। इस दौरान दो बाइक सहित एक देसी कट्टा एवं एक गोली भी बरामद किया गया। पकड़े गये सभी बदमाश बेगूसराय जिला के खोदाबंद पुर थाना क्षेत्र के सागी गांव निवासी मो. जमशेद, नौशाद, मो. रहमान, मो. कौसर, तथा छौडाही थाना क्षेत्र के एजली गांव निवासी मो. मुजेसर के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि खानपुर पुलिस इस इलाके में गश्ती नहीं करती है। जिससे बदमाशों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस इलाके में आए दिन आपराधिक वारदातें होती रहती है। लोगों ने बताया कि बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के सागी गांव निवासी मो. जमशेद के पुत्री साजदा खातून की शादी शाहपुर गांव निवासी मो. अनवर के पुत्र मो. जफर से हुई थी। साजद...