पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी प्रेक्षागृह में दानवीर भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर राज्य कर एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में व्यापारी कल्याण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रममें वक्ताओं ने दानवीर भामाशाह के जीवन चरित्र एवं राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के विषय में बताया। उपस्थित व्यापारियों एवं व्यापारी मंडल के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोक भवन लखनऊ से सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्कृति विभाग की ओर से रिंकू राजा की टीम ने राष्ट्रगीत व थारू लोकगीत की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने भामाशाह की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जनपद के पांच बड़े करदाताओं श्री निर्म...