भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में विकास से जुड़ी पांच बड़ी योजनाओं की घोषणा-शिलान्यास कर सकते हैं। सबसे बड़ी योजना सिल्क इंडस्ट्री से जुड़ी है। भागलपुर की वर्षों पुरानी पहचान वापस लाने की दिशा में प्रधानमंत्री का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। भागलपुर में वर्ष 1989 में हुई हिंसा से पहले भागलपुर की पहचान रेशमी शहर के रूप में होती थी। लेकिन चीन और कोरिया के धागे ने तस्करी के सहारे जब से भागलपुर के बाजार पर कब्जा जमाया, तब से चमक फीकी पड़ गई। इसलिए यहां रेशम पालन के अलावा यार्न बैंक के निर्माण की घोषणा होने की अधिक संभावना है। भागलपुर को दूसरी सौगात सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा के रूप में मिल सकती है। गोराडीह में चिह्नित जमीन के कुछ भाग को इंडस्ट्रियल पार्क व कॉरिडोर...