सीतापुर, जून 27 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे में एक युवक अपनी बाइक पर पांच बच्चों को बैठकर सफर कर रहा था। यातायात पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई। यातायात निरीक्षक दक्षिणी विनोद कुमार यादव ने बताया कि थाना रामपुर कला के ग्राम कबरा निवासी मुनेश्वर दयाल पुत्र सुकाई शुक्रवार को अपनी मोटरसाइकिल पर पांच बच्चों को बैठा कर कस्बा सिधौली आया था, जिसे महमूदाबाद चौराहा पर रोक कर यातायात नियम के संबंध में समझाते हुए चालान की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...