पीलीभीत, मई 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। नशा करने से मना करने को लेकर उपजे विवाद ने हरीशंकर की खुशहाल गृहस्थी को बर्बाद कर दिया। पलभर में उसकी जीवनसाथी साथ उससे छूट गया। यही नहीं पांच बच्चों के सिर से उनकी मां का साया भी छिन गया। पूरनपुर देहात क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज गौटियां के हरीशंकर सब्जी बिक्रेता हैं। रात-दिन खेत पर मेहनत कर सब्जियां उगाकर और बेंचकर परिवार की परवरिस करते हैं। पत्नी ऊषा देवी भी खेत पर पति का सहयोग करती थी। गुरुवार सुबह हरीशंकर के लिए काला दिन था। पत्नी छोटी बेटी सपना के पास गई थी। वहां पर नशा करने वाले युवकों से मना करने पर विवाद हो गया। महिला को भी नहीं मालूम था कि छोटा विवाद उसकी जान ले लेगा। पलभर में ही युवक ने महिला के पेट में चाकू से दो प्रहार कर दिए। गंभीर हाल में सीएचसी में उपचार शुरु होने से पहले ही पति के सामन...