अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया,निज संवाददाता दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी कर पत्नी व पांच बच्चों का भरण पोषण करने वाले मो नसीम की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से घर मे कोहराम मच गया। सड़क हादसे में मो नसीम की असमय मौत और उनकी पत्नी शाहीन की गंभीर स्थिति से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पांच बच्चों व पत्नी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी। मो नसीम की मौत से पूरा परिवार मानों टूट सा गया। बच्चों को जब मालूम चला कि उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है और अम्मी जिंदगी और मौत से जूझ रही है तो पिता के शव से लिपट कर दहाड़ मारने लगा।पोस्टमार्टम हाउस के समीप बच्चों का दहाड़, महिलाओं की चीत्कार, गम का माहौल, पीड़ित परिजनों को संभालते लोगों के आंखों भी छलक रही थी।सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने के बाद मृतक नसीम के बेटे व उनके रिश्तेदार का रो...