आगरा, नवम्बर 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही पांच बच्चों की मां सात बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई। तीन दिन से पत्नी को तलाशने के बाद कोई भी सुराग नहीं लगने पर पीडित पति ने कोतवाली पुलिस को नामजद आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है। उसने बताया है कि नामजद व्यक्ति उसकी पत्नी को अगवा कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया है कि वह बदायूं क्षेत्र का रहने वाला है और शहर के नदरई गेट क्षेत्र में किराए के मकान में पत्नी व पांच बच्चों समेत रहता है। इसी क्षेत्र में वह मजदूरी आदि कर रहा है। गत 15 नवंबर की सुबह पांच बजे उसकी पत्नी अचानक उसे नहीं दिखी। इसके बाद उसने आसपास तलाश किया। उसे जानकारी मिली कि...