वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 1 -- प्रयागराज के सदियापुर के 11वीं के छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम करेली के लेबर चौराहे से आरोपी तांत्रिक मुन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया। कौशाम्बी जिले के धुस्कहा निवासी मुन्नालाल की सलाह पर ही हत्यारोपी सरन सिंह ने यश की नृशंस तरीके से हत्या कर उसके शव के नौ टुकड़े कर अलग-अलग दिशा में फेंके थे। पेशे से दिहाड़ी मजदूर मुन्नालाल वर्षों से तंत्र मंत्र करता आ रहा है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी तांत्रिक 45 वर्षीय मुन्नालाल ने यश की बलि दिलाने का जुर्म कबूल किया है। उसने पूछताछ में बताया कि लेबर चौराहे पर सरन सिंह ने उसकी मुलाकात हुई थी। सरन सिंह अपने बेटा- बेटी की आत्महत्या करने से काफी परेशान था। मुन्नालाल तंत्र मंत्र करने के लिए कई बार ...