मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। घरों में दीपावली की तैयारी चल रही है और अभी से बिजली नखरे दिखाने लगी है। शहर के पांच फीडरों की बिजली शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक साथ गुल हो गई। इससे एक लाख की आबादी प्रभावित हुई। बिजली नहीं रहने से अधिकांश घरों में पानी का भी संकट हो गया। सुबह 10 बजे तक यह संकट बरकरार रहा। पता चला एक दो नहीं, 14 से अधिक इलाके में बिजली गुल है। जानकारी के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एमआईटी से जुड़े 11 केवी बस स्टैंड, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, एमआईटी और बैरिया फीडर की बिजली गुल रही। इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों से संपर्क करने पर बताया गया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एमआईटी के अंतर्गत पांच फीडरों में एक साथ मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। इसलिए बिजली की आपूर्ति बंद की गई है। शहरी क्षे...