बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। जीएसटी विभाग की जांच में जिले में पांच फर्जी फर्मों का खुलासा हुआ है। टीम ने मौके पर जांच की तो ये फर्में अस्तित्व में ही नहीं मिलीं। इन फर्मों से करोड़ों की जीएसटी का लेनदेन हुआ था। विभाग ने इस मामले में एमके एंटरप्राइजेज अफजलगढ़, लक्ष्मी एंटरप्राइजेज शहर कोतवाली, शर्मा एंटरप्राइजेज नजीबाबाद, शान ट्रेडर्स अफजलगढ़ व एससी सर्विस स्योहारा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीएसटी टीम को जांच के दौरान मोहित कुमार पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नंगला भज्जा अहतमाली धामपुर मैसर्स एमके एंटरप्राइजेज, अभिजीत मोनडल पुत्र समवल निवासी चम्पासारी सिलीगुड़ी पश्चिमी बंगाल और राखी देवी पुत्री अनरीश कुमार निवासी प्रिसेप स्ट्रीट कोलकाता की मैसर्स लक्ष्मी इंटरप्राइजेज शहर कोतवाली, ओम शर्मा पुत्र मुनीश्चर दत्त शर्मा निवासी को...