पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी में फरार आरोपियों के घर पर ढोल नगाड़े बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाए। अवर थाना दीपक कुमार गौतम ने बताया कि कांड संख्या 176/25 के आरोपी बेलगच्छी वार्ड संख्या छह निवासी सोनू पिता मो. रंजीत, मो. रंजीत पिता मो. नसीर, सुनीता देवी पति मो. रंजीत, बीबी सहनाज पति मो. नसरी एवं पंचमा बीबी मुर्शीदा पति मो. रंजीत के घर पर इश्तेहार तामिला किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय के आदेश पर सभी के घरों की कुर्की-जब्ती की जाएगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...