वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर और आसपास संचालित हो रहीं वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) की ई-बसों को पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जोड़ दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 10 बसों का संचालन काशी (राजघाट), वाराणसी सिटी, कैंट और बनारस स्टेशन तक किया गया है। यह बसें बनारस स्टेशन से आगे बरेका, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर होते हुए बीएचयू जा रही हैं। ये बसें पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से चलकर राजघाट, वाराणसी सिटी, कैंट होकर लंका जाती थीं। अब इनमें 10 बसों का रूट बदलकर कैंट से लहरतारा होकर बनारस स्टेशन, बीएचयू तक किया गया है। इससे कैंट से बनारस स्टेशन, बरेका और भिखारीपुर जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल रही है। दरअसल, सिटी ट्रांसपोर्ट की 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रतिदिन होता है। सहायक क्...