कौशाम्बी, जनवरी 30 -- जिले में बाल/किशोर श्रमिकों के चिह्नांकन के लिए गठित टास्क फोर्स टीम द्वारा शुक्रवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच प्रतिष्ठानों में टीम ने छह बाल श्रमिकों को चिह्नित किया। जिले की टास्क फोर्स में सम्मिलित श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल कल्याण समिति सदस्य एवं एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी द्वारा आज अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों से कुल पांच प्रतिष्ठानों में छह बाल श्रमिकों का चिह्नांकन किया गया है। नियोजकों के विरुद्ध बाल/किशोर श्रम अधिनियम अंतर्गत निरीक्षण टिप्पणी जारी की गई है। चिह्नित बाल श्रमिकों के शैक्षिक एवं आर्थिक पुनर्वासन के साथ-साथ नियोजकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...