मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय तक आवागमन सुलभ बनाने के लिए छह पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इन छह नये पुलों में से तीन आरसीसी पुल सदियों पुराने लोहे के बने स्क्रू पाइल पुल की जगह लेंगे। वहीं, दो जगह नये पुल बनेंगे, जबकि एक का निर्माण पुराने क्षतिग्रस्त कल्वर्ट की जगह कराया जाएगा। जिला योजना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन पुलों के निर्माण पर 22 करोड़ 56 लाख सात हजार पांच सौ रुपये की लागत आएगी। इनमें पारू में दो, जबकि गायघाट, सरैया, मोतीपुर और कुढ़नी में एक-एक पुल का निर्माण होना है। इनका निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) का प्रमंडल दो कराएगा। इनके बन जाने से जिले के पश्चिम इलाके की दो ला...