भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले में धान की रोपनी का लक्ष्य पूरे होने को है। रोपनी के लिए मामले में भागलपुर जिला अपने लक्ष्य से महज चार प्रतिशत की दूरी पर है। सात अगस्त तक जिले के 53839.75 हेक्टेयर में हो रही धान की खेती में से 51991.205 में रोपनी हो चुकी थी। जो कि कुल उपलब्धि के सापेक्ष 96.33 प्रतिशत है। जिले के पांच प्रखंड में धान की रोपनी ने शतक लगा दिया है। वहीं एक प्रखंड ऐसा है, जिसका प्रदर्शन गिरा हुआ है। हालांकि कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि अगर सब कुछ सही रहा तो 11 से 12 अगस्त तक धान की रोपनी में अपना जिला शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लेगा। जिले में धान की रोपनी का लक्ष्य भले ही अब तक शत प्रतिशत नहीं हुआ हो, लेकिन जिले के चार प्रखंड ऐसे हैं, जहां पर लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा धान की रोपनी हो चुकी है। ...