चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जनसुनवाई पोर्टल आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने सबसे अधिक असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत और जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अतिरिक्त ऊर्जा एवं नेडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आना चाहिए। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की आने वाली समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित पांच प्रकरणों का प्रतिदिन फीडबैक लें। उसका संतुष्टि परक ढंग से निस्तारण करने के लिए शिकायतकर्ताओं से बात करें। उन्हें संतुष्ट करते हुए उनके शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें। विद्युत विभाग के तीनों अधिशासी अभियंता को...