छपरा, जून 15 -- खरीफ प्याज की खेती पर किसानों को प्रोत्साहन राशि छपरा, हिंदुस्तान संवाददाता। उद्यान निदेशालय बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पांच पौधों से किचन गार्डन शुरू करने के लिए आम लोगों को फलों का पौधा आम, केला, नारियल प्रदान कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति अपने घर के आसपास खाली पड़े जगह में कम से कम पांच पौधे लगाकर किचन गार्डन की शुरुआत कर सकते हैं। खरीफ प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 75% की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। केला और आम की बागवानी करने पर 50% और नारियल की बागवानी करने पर 75% की अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उद्यान निदेशालय, सारण प्रमंडल के सहायक निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने जिला में कुल बागवानी के क्षेत्रफल को दुगना करने का लक्ष्य उद्यान निदेशालय को दिया है। इसमे आम, केला और ना...