नई दिल्ली, जनवरी 28 -- बिहार में मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच सोमवार से बुधवार (27 से 29 जनवरी) तक तीन दिनों के लिए पांच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इनमें ट्रेन नंबर0 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर, 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर, 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर और 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर शामिल हैं। सोमवार को नरकटियागंज और मुजफ्फरपुर के बीच सिर्फ एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन (15215 व 15216) चली। दरअसल, कपरपुरा-कांटी-पिपराहा के बीच ट्रैक दोहरीकरण को लेकर 22 से 29 जनवरी तक प्रीएनआई/एनआई कार्य चल रहा है। इसके तहत अगले 29 जनवरी तक मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और रक्सौल के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें उक्त आठ ट्रेनों के अलावा मुजफ्फरपुर-नरकट...