बोकारो, जून 18 -- बोकारो। हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता के निर्देशन में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की एसआईटी ने जिले में संचालित आईओसीएल पेट्रोल पंप से लगातार बैट्री चोरी के मामले का उद्भेदन कर दिया है। एसआईटी ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से बैट्री चोरी में शामिल चार आरोपियों को चोरी गए बैट्री चोरी में प्रयुक्त कार औजार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है, जिन्हें उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जेल गए आरोपियों में इंजीनियर उर्फ सागर कुमार, रौशन कुमार वर्मा, मुकुल कुमार, अनुराग कुमार शामिल है। बुधवार को बालीडीह थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के साथ उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य चास ...