बरेली, सितम्बर 29 -- जुमे की नमाज के बाद सुनियोजित बवाल को अंजाम देने के लिए मौलाना तौकीर रजा के 77 करीबियों ने भीड़ जुटाई थी, जिनमें से नगर निगम के पांच पार्षद भी हैं। बच्चों और नाबालिगों को प्रदर्शन के लिए आगे करने में भी इन लोगों की अहम भूमिका थी। बवाल के दौरान ये सभी मौलाना तौकीर रजा के संपर्क में थे। अब पुलिस इन्हें मुकदमे में नामजद कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस यह पहले ही साफ कर चुकी है कि जुमे की नमाज के बाद हुआ बवाल पूरी तरह से सुनियोजित था। इसके लिए मौलाना तौकीर के इशारे पर कुछ खुराफाती शहर की फिजा खराब करने के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने ऐसे 77 नामों की सूची तैयार की है, जो बवाल में प्रत्यक्ष रूप से कहीं मौजूद नहीं थे लेकिन इसे कराने में उनकी अहम भूमिका थी। ये लोग मोहल्लों में मौजूद रहकर लोगों को इस्लामिया जाने के लगाता...