मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंत्री जनक राम ने कहा कि पांच पार्टियों का गठबंधन ही एनडीए की ताकत है। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों डबल इंजन की सरकार के नाम से जाने जाते हैं। टीम में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान हैं, जो एनडीए को ताकत देने का काम कर रहे हैं। वे गुरुवार को बड़ादाउद गांव में साहेबगंज विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ ऐसे नेता हैं, जो अपने परिवार के अलावा किसी दूसरे के बारे में सोचते ही नहीं। 2005 से अब तक एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा जब साहेबगंज की जनता जंगलराज से त्रस्त थी और आम जनता अपने घरों में शाम होते ही कैद हो जाती थी, तब डॉ. राजू कुमार सिंह ...