अररिया, अक्टूबर 12 -- गितवास मेला में पांच सौ के जाली नोट के साथ कई दुकानदारों के साथ कर चुका है ठगी अन्य युवक मौके से हुए फरार, पुलिस कर रही है जांच रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के छतियौना पंचायत अंतर्गत काली पूजा मेला में शुक्रवार की देर रात पांच सौ के 12 पीस नकली नोट के साथ एक युवक को मेला के स्थानीय दुकानदारों ने पकड़कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये गए युवक मोहम्मद मुनाजिर सिमराहा थाना क्षेत्र के मदरगंज का रहने वाला बताया जा रहा है। छतियौना मेला के दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को मुनाजिर अपने कई साथियो के साथ पांच सौ के नकली नोट लेकर आया था। वह मिठाई दुकानदार, आइसक्रीम दुकानदार व अन्य कई दुकानदारों को पांच सौ के नोट देकर मात्र 50-60 रुपये का सामान लेता था। इसी दौरान वह मेला में एक आइसक्रीम दुकानदार...