देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस का पशु तस्करों पर लगातार शिकंजा सकता जा रहा है। बरियारपुर पुलिस ने पांच तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। बाराबंकी जनपद के थाना हैदरगढ़ के धुवहिया निवासी फखरीद्दीन पशु तस्करों का गैंग लीडर है और पशु तस्करी कराता है। इसके गिरोह में अमेठी के मोहनलाल गंज थाना के काशीपुरवा, मोहन लाल गंज थाना क्षेत्र के नसरदपुर निवासी विनोद गुप्ता शामिल हैं। जबकि गैंग लीडर शामिली जनपद के गढ़ीपुख्ता थाना के पलठेडी निवासी वासिद व सीतापुर जनपद के महमुदाबाद थाना के केदारपुर के पंचाटत निवासी अली जान के विरुद्ध भी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। लार पुलिस की रिपोर्ट पर मंगरैचा निवासी राजेश यादव के विरुद्ध् गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की ग...